Showing posts with label Stories. Show all posts
Showing posts with label Stories. Show all posts

Sunday, January 20, 2013

भारतवर्ष में "स्त्री"

स्वामी विवेकानंद के अमेरिका प्रवास के दौरान एक व्याख्यान में उनसे प्रश्न पूछा गया कि भारतवर्ष में "स्त्री" का क्या स्थान है ? 

इसके उत्तर में उन्होंने कहा था कि "बाल्य अवस्था में वह पुत्री, युवा में गृहणी एवं प्रौढ़ में वह मां का स्थान पाती है। इन अवस्थाओं में वह प्यार, अधिकार व श्रद्धा प्राप्त करती है", परंतु वहीं पर पश्चिमी देशों में स्त्री हर अवस्था में केवल स्त्री ही रहती है।

हमारे देश में शक्ति की पूजा भी देवी के रूप में की जाती है, परंतु आज के युग में देश व समाज की ये मान्यताएं धूमिल हो रही हैं तथा जगह-जगह स्त्रियॉं को प्रताडि़त व उन्हें केवल भोग्य की वस्तु समझा जा रहा है, परंतु जब-जब भी यह भूल हुई तब-तब पृथ्वी पर महाविनाश हुआ। 




सबसे प्रथम विचारों की शुद्धता व त्याग की भावना होना जरूरी है, इसके बाद शुचिता व सेवा आवश्यक है। हमें ऐसे दृश्य व कृत्यों से बचना चाहिए जिनसे विचार दूषित हों व मन मलिन हो। जिस समाज की मानसिकता ही दूषित होगी वह कभी प्रगति नहीं कर सकता।

आइए भारतीय समाज को दोबारा एक विकसित समाज कहलाने के लिए स्त्री के स्थान को दोबारा स्वामी विवेकानंद की कल्पना के अनुरूप बनाकर साथ ही गर्व से विश्व को दिखाएं कि स्त्री दैवीय शक्ति है।

Monday, December 3, 2012

Face the Brutes

Once, when I was in Varanasi and passing through a place, there was a large tank of water on one side and a high wall on the other and there were many monkeys. The monkeys of Varanasi are large/huge brutes. They now took it into their heads(Swami Vivekananda) not to allow me to pass through the street, so they how led and shrieked and clutched at my feet as I passed.

As they pressed closer, I began to run, but the faster I ran, as faster came the monkeys and they began to bite at me. This seemed impossible to escape, but just then I met a stranger who told to me, "Face the brutes." I turned myself and faced the monkeys, and they went back and finally fled.

That is a lesson for me in my life — face the terrible, face it boldly. Like the monkeys, the hardships of life fall back when we cease to flee before them. If we are ever to gain freedom, it must be by conquering nature, never by running away. Cowards never win victories. We have to fight fear and troubles and ignorance if we expect them to flee before us.

: Swami Vivekananda. 
Source: Complete works of Swami Vivekananda 
Via: vivek150