Saturday, July 27, 2013
Open Quiz Event
स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति, हरियाणा के तत्वाधान में दिनांक 24.07.2013 को डायनेस्टी इण्टरनेशनल स्कूल में आयोजित स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित महानगर स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें समस्त फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों से नगर स्तरीय प्रतियोगिता जीत कर आये हुईं 39 टीम ने भाग लिया. प्रतियोगिता बहुत ही कठिन लेकिन बहुत ही रोचक रही. जिसमें 78 विद्यार्थियों, इनके अभिवावकों और स्कूल अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
पहले 39 टीम में से 6 टीम का बेहद ही रोचक और कठिन प्रतियोगिता के बाद चुनाव हुआ और ये 6 टीम मंच पर आयीं इसके बाद 6 राउंड के बाद अंतिम 3 टीम का चुनाव प्रान्त स्तर की प्रतियोगिता जो 28.07.2013 रविवार को सोनीपत में होने वाली है, के लिए किया गया.
महानगर स्तरीय प्रतियोगिता में
- प्रथम स्थान डायनेस्टी इण्टरनेशनल स्कूल ने,
- द्वितीय स्थान अशोका मेमोरियल पब्लिक स्कूल और
- तृतीय स्थान गोछी भारत नगर सेक्टर-55 की टीम ने प्राप्त किया
राजेंद्र गोयल, एडवोकेट (मीडिया प्रमुख)
स्वामी विवेकानंद सार्ध शती आयोजन समिति
फरीदाबाद
Sunday, July 21, 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)