Monday, March 4, 2013

Vivekanada ji in Campus


Program: Vivekananda Ji in Campus
Duration: 1 March, 2013 to 30 April, 2013
Participant: All youngster, who are in any institutional.
_________________________________________________________

vivekananda college campus
________________________________________
Swami Vivekananda Study circle

Wednesday, February 20, 2013

सूर्य नमस्कार महायज्ञ - फरीदाबाद

स्वामी विवेकानंद सार्धशती आयोजन समिति की ओर से फरीदाबाद जिले में अनेक स्थानों पर सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया गया। ( सभी कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से शुरू होकर 11 बजे संपन्न हो गए )

आर्यनगर (सराय ख्वाजा) में निम्न चार स्थानों पर सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया गया:
  1. अशोका मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अशोका एन्क्लेव, सेक्टर-35, फरीदाबाद (9 स्कूल और लगभग 1500 विद्यार्थियों ने भाग लिया)... मुख्य अतिथि डॉ पंकज तुली थे जो प्रशिद्ध आर्थोपेडिक्स है एवं मुख्य वक्ता श्रीमान जमुना प्रसादजी और श्रीमती शशिजी थे
  2. राजकीय आदर्श सीनियर सेकंड्री स्कूल, सराय ख्वाजा फरीदाबाद (2 स्कूल और लगभग 900 विद्यार्थियों ने भाग लिया)....मुख्य अतिथि श्रीमान व्यास जी एवं मुख्य वक्ता श्रीमान आइ एस अस्थाना जी थे
  3. मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सेक्टर-37, फरीदाबाद (2 स्कूल और लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया).....मुख्य अतिथि श्रीमान हसीजा जी थे एवं मुख्य वक्ता श्रीमान जे के गुप्ता जी (CA) थे
  4. सेफ्रोंन पब्लिक स्कूल, सेक्टर-37, फरीदाबाद (1 स्कूल और लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया)....मुख्य अतिथि श्रीमान डी डी शर्माजी थे
तिलपतनगर में निम्न दो स्थानों पर सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया गया:
  1. तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल, पल्ला NO -1, फरीदाबाद (5 स्कूल और लगभग 1100 विद्यार्थियों ने भाग लिया)....मुख्य अतिथि के एस तंवर थे एवं मुख्य वक्ता श्रीमान उमेशजी थे
  2. गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेहतपुर, फरीदाबाद (3 स्कूल और लगभग 1150 विद्यार्थियों ने भाग लिया).....मुख्य अतिथि श्रीमान वाई के शर्माजी एवं मुख्य वक्ता श्रीमान वीरेंदर दत्त जी थे
आज समस्त भारत में एक ही दिन एक ही समय पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुए

उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में अन्य जाने माने समाज के प्रतिष्ठित लोग, विद्यार्थियों के परिवार के लोग सम्मलित हुए, कार्यक्रम समापन के बाद सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण भी किया गया।


Faridababd ke Karykramon ki Coverage